ऑनलाइन शिक्षा कैसे करे ?

ऑनलाइन शिक्षा में शिक्षक अपने छात्रों से संपर्क साधने के लिए स्काइप, ज़ूम आदि ऐप्प के माध्यम से जुड़ते है। इन ऐप्स द्वारा शिक्षक अथवा विद्यार्थी एक दूसरे को वीडियो कॉल करते है। वीडियो कॉल के ज़रिये छात्र और शिक्षक एक दूसरे को देख सकते है। उसके बाद शिक्षक कंप्यूटर अथवा लैपटॉप का स्क्रीन शेयर करते थे। शिक्षक स्क्रीन शेयर करते है और विषय से संबंधित पढ़ाई अपने कंप्यूटर स्क्रीन पर पढ़ाते है। इस प्रकार छात्रों को विषय संबंधित वस्तु भली भाँती समझ आती है।

ऑनलाइन शिक्षा के लिए तीव्र गति की इंटरनेट की ज़रूरत होती है जो शहरों और महानगरों में रहने वाले लोगो के लिए प्राप्त करना सरल है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट उपलब्ध नहीं होता है। ऑनलाइन शिक्षा एक अनोखा और अद्भुत माध्यम है। आज लोग कई यूनिवर्सिटी और कई शहरों में जहां जाकर पढ़ नहीं सकते है। ऑनलाइन शिक्षा ने इस चीज़ को सरल बना दिया है। आप ऐसे विश्वविद्यालय में ऑनलाइन दाखिला ले सकते है और अपने मनपसंद विषय की पढ़ाई कर सकते है। इंटरनेट आजकल सस्ता हो गया है , इसलिए लोगो के घरो में उपलब्ध हो जाता है। ऑनलाइन शिक्षा आधुनिक ज़माने की शिक्षा का एक नया रूप है।

source : https://hindi-essay.com/hindi-essay-on-the-advantages-and-disadvantages-of-online-education/

आजकल छात्र दिलचस्प ऑनलाइन पाठ्यक्रमों और कार्यक्रमों के माध्यम से ब्राउज़ करना शुरू करते हैं, तो आप उनमें से अधिकांश पर स्वयं-लेबल नोटिस करेंगे। इसका अर्थ है कि छात्र किसी भी समय लक्ष्य पूरा करना शुरू कर सकते हैं। छात्र एक सीखने की अनुसूची की व्यवस्था कर सकते हैं | यह छात्रों की व्यक्तिगत आवश्यकताओं को पूरा करती है।

एक आत्म-पुस्तक प्रणाली , ऑनलाइन शिक्षा के तहत होती है। यह विद्यार्थी को लय के साथ प्रगति करने में सक्षम बनाती है। इस तरह की प्रणाली को लाइव सेशन में भाग लेने की आवश्यकता नहीं है। आप किसी भी समय उन सामग्रियों तक पहुँच सकते हैं जो आपके लिए ज़रूरी होती हैं। आप अपने सुविधा अनुसार ऑनलाइन पठन सामग्री को कभी भी पढ़ सकते है।

लॉकडाउन और कोरोना संकटकाल की इस विषम परिस्थिति में सिविल सेवा परीक्षा और मेडिकल की परीक्षाएं ऑनलाइन हो रही है। आधे से ज़्यादा महीने इस वर्ष २०२० में हमे सामाजिक दूरी का पालन करना पड़ा है और आनेवाले समय में इसका पालन कब तक करना पड़ेगा , वह पता नहीं। ऐसे समय में विद्यार्थियों और शिक्षा संस्थानों के लिए ऑनलाइन शिक्षा एक वरदान बनकर सामने आया है। लोगो का रुझान ऑनलाइन शिक्षा की तरफ ज़यादा बढ़ रहा है। कई जगह नौकरी करने वाले लोग अपनी आगे की पढ़ाई के लिए शिक्षा संस्थान जाने में असमर्थ है। इसलिए ऑनलाइन क्लास उनके लिए वरदान से काम नहीं है। गाँव में पढ़ने वाले बच्चो को इसकी ऑनलाइन शिक्षा की सुविधा नहीं मिल पा रही है। गाँव में रहने वाले परिवार के पास कंप्यूटर और इंटरनेट पर खर्च करने के लिए पैसे नहीं है। यही वजह है , गाँव में विद्यार्थी ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त नहीं कर पा रहे है।

--

--

The Hindi Portal-भारतीय भाषा पोर्टल

https://hindiarticles.com/ Hindi content publishing platform. they mostly publish, blogging, QNA, biography, nibandh any kind of hindi language content,