ऑनलाइन शिक्षा कैसे करते है ?

ऑनलाइन शिक्षा में शिक्षक अपने छात्रों से संपर्क साधने के लिए स्काइप, ज़ूम आदि ऐप्प के माध्यम से जुड़ते है। इन ऐप्स द्वारा शिक्षक अथवा विद्यार्थी एक दूसरे को वीडियो कॉल करते है। वीडियो कॉल के ज़रिये छात्र और शिक्षक एक दूसरे को देख सकते है। उसके बाद शिक्षक कंप्यूटर अथवा लैपटॉप का स्क्रीन शेयर करते थे। शिक्षक स्क्रीन शेयर करते है और विषय से संबंधित पढ़ाई अपने कंप्यूटर स्क्रीन पर पढ़ाते है। इस प्रकार छात्रों को विषय संबंधित वस्तु भली भाँती समझ आती है।
https://tax-funda.com/top-10-cheapest-car-insurance-companies-may-2023/

ऑनलाइन शिक्षा की आवश्यकता ? ऑनलाइन शिक्षा का महत्व निबंध

https://hindi-essay.com/nibandh/ एक हिन्दी से सम्बन्धित Website है और यहाँ निबंध का संग्रह है जैसे शिक्षा पर निबंध, छुट्टी पर निबंध, जानवर पर निबंध, विज्ञान पर निबंध, खेल पर निबंध, भारत पर निबंध, सामाजिक मुद्दे पर निबंध, सामाजिक जागरूकता पर निबंध, त्योहारों पर निबंध, महान व्यक्तियों पर निबंध, विभिन्न उत्सवों पर निबंध, रिश्तों पर निबंध, नैतिक मूल्य पर निबंध, पर्यावरण के मुद्दें पर निबंध, स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती पर निबंध, प्रकृति पर निबंध, लोकोक्ति पर निबंध, स्मारकों पर निबंध, जैसे अन्य निबंधों का संग्रह है । मेरे इस वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य/लक्ष्य है लोगो तक हिंदी निबंधों का एक बड़ा संग्रह उप्लब्ध कराना।

इस साइट का कुछ विशेष संग्रह हिंदी निबंध (Hindi Nibandh) किसी भी विषय के मुख्य विचार और नजरिये का एक सुव्यवस्थित रूप है। निबंध किसी एक विशेष विषय पर आधारित होता है। विषय का एक उचित शीर्षक और उप शीर्षक भी होने चाहिए। इस प्रकार निबंध जानकारी, विचार या भावनाओं के संचार का एक प्रबल माध्यम है। निबंध के द्वारा व्यक्ति अपने विचार नजरिया का संचार करने में समर्थ हो सकता है। यहां सारे निबंध बहुत आसान शब्दों का प्रयोग करके बहुत ही सरल और आसान भाषा में लिखे गए हैं।

इन निबंधों को कोई भी व्यक्ति बहुत ही आसानी से समझ सकता है। इस वेबसाइट पर हम स्कूलों और कॉलेज विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार के निबंध उपलब्ध करा रहे हैं | इस प्रकार के निबंध आपके बच्चों और विद्यार्थियों की अतिरिक्त पाठ्यक्रम गतिविधियों जैसे: निबंध लेखन, वाद- विवाद प्रतियोगिता और विचार-विमर्श में बहुत सहायक हो साबित होंगे जो आपके परीक्षाओं तथा अन्य कार्यों के लिए काफी सहायक सिद्ध होंगे, इन दिये गये निबंधों का आप अपनी आवश्यकता अनुसार उपयोग कर सकते हैं। ऐसे ही अन्य सामग्रियों के लिए भी आप हमारी वेबसाइट का प्रयोग कर सकते हैं। निबंध लेखन आपको एक ऐसा सुअवसर प्रदान करता है जिससे आप अपने ज्ञान को दूसरों के सम्मुख प्रकट करते हैं।

https://hindi-essay.com/nibandh/ में आपको निबंध के साथ आत्मकथा, सूक्तियाँ, पत्र-लेखन, कहानी-लेखन, रिपोर्ट-लेखन, आकलन आदि विषयों का संग्रह मिलेगा।

--

--

The Hindi Portal-भारतीय भाषा पोर्टल

https://hindiarticles.com/ Hindi content publishing platform. they mostly publish, blogging, QNA, biography, nibandh any kind of hindi language content,