लॉकडाउन ( LockDown ) के फायदे और नुक्सान

लॉकडाउन यह मानव-जाति के इतिहास में पहली बार है, जहाँ पुरे देश में धारा 144 के तहत सबको घर पर रहने की सलाह दी गयी है। यह इसलिए की गयी है क्यों की एक ऐसी जानलेवा वायरस ने हमला बोल दिया। पुरे दुनिया में लाखों लोगो की जान चली गयी है और अब भी संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। कोरोना वायरस से बचने की सिर्फ एक ही उपाय है सामाजिक दुरी, यह संक्रमण एक इंसान से दूसरे इंसान में तेज़ी से फैलता है। भारत सरकार ने हिदायत दी है की हम पर्सनल और प्रोफेशनल रिश्तों से हर संभव दुरी बनाये रखे, तभी हमे इस वाइरस से मुक्ति मिल सकती है। भारत के सभी राज्यों में लोग घर पर रहकर सरकार के कड़े निर्देशों का पालन कर रहे है।

लॉकडाउन के फायदे( Advantages of lockdown) :

रोजमर्रा की जिन्दगी में हम दफ्तर के कार्यों में इतने मसरूफ हो जाते है की हमें अपने परिवार के साथ वक़्त बिताने का मौका नहीं मिलता। पहले 21 दिनों के लॉकडाउन में हमें वह बेहतरीन पल मिले जिसे अपने प्रिय परिजनों के साथ वक़्त व्यतीत किया।

जहाँ कुछ लोगों ने यूट्यूब से वीडियो देखकर भोजन बनाना सीखा। कुछ लोगों ने घर पर परिवार संग अंताक्षरी खेला, कुछ ने मशहूर चलचित्र और वेब-सेरिस देखा। कुछ लोगों जिन्हे अपने बच्चों के साथ वक़्त बिताने का मौका नहीं मिलता, लॉकडाउन के कारण वह सुअवसर प्राप्त हुआ। बच्चों के साथ वीडियो गेम्स, कैरम जैसे गृहखेल का बड़ो ने आनंद लिया। विद्यालयों में छुट्टी होने के कारण घर बैठकर शिक्षको ने ऑनलाइन क्लासेज का सहारा लिया ताकि विद्यार्थियों की शिक्षा में कोई रूकावट न आये।

लोगों को लॉकडाउन के इन कुछ दिनों में अपने दिल में दबे शौक पूरा करने का अवसर मिला। आम आदमी से लेकर बड़े बड़े सेलेब्रटीज़ ने इसका लुफ्त उठाया। किसी ने कोई वाद्य यन्त्र बजाना सीखा, किसी ने नृत्य सीखा और अभ्यास किया जो दैनिक जीवन में असंभव है।

Read full Paragrapgh : Essay on coronavirus lock-down in India

https://hindi-essay.com/essay-on-the-advantages-and-disadvantages-of-lockdown-corona-virus/

--

--

The Hindi Portal-भारतीय भाषा पोर्टल

https://hindiarticles.com/ Hindi content publishing platform. they mostly publish, blogging, QNA, biography, nibandh any kind of hindi language content,